COPA
(Computer Operator and Programming Assistant)
COPA की तैयारी के लिए इस पोस्ट में हम आपको copa का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा।![]() |
Computer Operator and Programming Assistant |
COPA Solved Questions
1. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- माऊस
- की-बोर्ड
- स्कैनर
- इनमें से सभी
इनमें से सभी
2. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- 1024 KB
- 1024 MB
- 1024 GB
- 1024 TB
1024 MB
3. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- Yahoo
- Baidu
- Wolfram Alpha
Wolfram Alpha
4.कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- गणना करनेवाला
- संगणक
- हिसाब लगानेवाला
- परिगणक
संगणक
5. कंप्यूटर साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
- 5 दिसम्बर
- 14 दिसम्बर
- 22 दिसम्बर
- 2 दिसम्बर
2 दिसम्बर
6. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
- बेसिक
- जावा
- लोगो
- पायलट
लोगो
7. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- 1977
- 2000
- 1955
- 1960
1960
8. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
- Higher text transfer protocol
- Higher transfer tex protocol
- Hybrid text transfer protocol
- Hyper text transfer protocol
Hyper text transfer protocol
9. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- ATARIS
- ENIAC
- TANDY
- NOVELLA
ENIAC
10.कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- वॉन न्यूमेन
- जे एस किल्बी
- चार्ल्स बैबेज
- इनमें से कोई नही
चार्ल्स बैबेज
11. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- माइक्रो
- प्रोसेसर
- आउटपुट
- अर्थमैटिक/लॉजिक
अर्थमैटिक/लॉजिक
12. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- बबल मेमोरीज
- फ्लॉपी डिस्क
- सी डी-रोम
- कोर मेमोरीज
सी डी-रोम
13. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
- एक प्रोसेसर द्वारा
- एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- बिना किसी प्रोसेसर के
- इनमें से कोई नहीं
एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
14. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- मशीन से निम्न-स्तर तक
- निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- कोडांतरण से मशीन तक
लकोडांतरण से मशीन तक
15. 1 किलोबाइट (KB) कितने byte के बराबर होते है ?
- 1024 बाइट
- 1024 मेगाबाइट
- 1024 गीगाबाइट
- इनमें से कोई नहीं
1024 बाइट
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.