iti sir

iti sir

Turner | टर्नर CITS प्रवेश परीक्षा 2024 | Turner objective Questions | Turner CITS Entrance Exam 2024

Turner

Turner की तैयारी के लिए इस पोस्ट में हम आपको Turner का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा।

Turner CITS
Turner

Turner Solved Questions

1. फिक्स्चर का प्रकार नहीं है।

  • मिलिंग फिक्स्चर
  • ग्राइण्डिग फिक्स्चर
  • ब्रोचिंग फिक्स्चर
  • सिग फिक्स्चर

सिग फिक्स्चर

2.………..: प्रायः डॉवेल पिनों के तौर पर मशीन पार्ट्स को जोड़ने के लिए प्रयोग में लाई जाती है।

  • स्टैण्डर्ड पिन टेपर
  • मोर्स टेपर
  • जनों टेपर
  • ब्राउन एवं शार्प टेपर

स्टैण्डर्ड पिन टेपर

3.माइक्रोमीटर के एनविल किस धातु के बने होते हैं?

  • टंगस्टन कार्बाइड
  • हाई स्पीड स्टील
  • हाई-कार्बन स्टील
  • इनमें से कोई नहीं

टंगस्टन कार्बाइड

4. वर्नियर बेवेल प्रोट्रैक्टर का प्रयोग किया जाता है।

  • किसी कोण को अधिक परिशुद्धता में मापने के लिए
  • लम्बाई को मापने के लिए
  • फ्लैटनैस ज्ञात करने के लिए
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

स्किसी कोण को अधिक परिशुद्धता में मापने के लिए

5.निम्न में से कौन वर्नियर कैलीपर नहीं है?

  • डिजिटल वर्नियर कैलीपर
  • वर्नियर गियर टूथ कैलीपर
  • वर्नियर माइक्रोमीटर
  • इनमें से कोई नहीं

वर्नियर माइक्रोमीटर

6. वर्नियर कैलीपर किस धातु के बने होते हैं?

  • वेनेडियम स्टील
  • मृदु इस्पात
  • हाई-कार्बन स्टील
  • इनमें से कोई नहीं

वेनेडियम स्टील

7.नलिंग करने में ••••••••• प्रक्रिया होती है।

  • शियरिंग
  • फॉर्मिंग
  • टर्निग
  • प्रैसिंग

फॉर्मिंग

8.वर्नियर बेवेल प्रोट्रैक्टर के द्वारा हम किसी भी कोण को एक डिग्री के कितने भाग की परिशुद्धता में माप सकते हैं?

  • 1°/12
  • 5 मिनट
  • ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • इनमें से कोई नहीं

‘A’ और ‘B’ दोनों

9.फॉलोअर स्टडी को निम्न में से किस पर पकड़ा जाता है?

  • कैरिएज
  • लेथ बैड
  • स्पिण्डल
  • टेल स्टॉक

कैरिएज

10.जब बेसिक साइज में टॉलरेन्स एक ही साइड में दी जाती है, तो उसे कहते हैं।

  • बेसिक टॉलरेन्स
  • वाईलेटरल टॉलरेन्स
  • यूनिलेटरल टॉलरेन्सयूनिलेटरल टॉलरेन्स
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

यूनिलेटरल टॉलरेन्सयूनिलेटरल टॉलरेन्स

11.सोल्डर की सहायता से जोड़ कितने तापक्रम पर लगाया जाता है?

  • 200°C से 350°C
  • 150°C से 300°C
  • 100°C से 300°C
  • इनमें से कोई नहीं

200°C से 350°C

12.निम्न में से किस ड्रिल की कटिंग एजेज (Cutting Edge) ड्रिल के सेन्टर तक नहीं होती हैं?

  • काउण्टर बोर ड्रिल
  • टेपर शैंक कोर डिल
  • ऑयल होल ड्रिल
  • मल्टी डायमीटर ड्रिल

टेपर शैंक कोर डिल

13.टेल स्टॉक निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

  • यह ड्रिल अथवा रीमर को धारण करता है।
  • यह कार्यखण्ड को धारण करता है।
  • यह टेपर टर्निग करने में काम आता है।
  • यह कार्यखण्ड को सपोर्ट करने के लिए डैड सेन्टर लगाने के काम आता है।

यह टेपर टर्निग करने में काम आता है।

14.वर्नियर हाइट गेज द्वारा मीट्रिक प्रणाली में ……… मिमी तक सूक्ष्ममाप में मार्किंग कर सकते हैं।

  • 0.02
  • 0.001
  • 0.01
  • 0.2

0.02

15.पूर्व-निर्मित छिद्र (Hole) की अन्दरूनी सतह को परिष्कृति और फिटिंग यथार्थता किसके द्वारा दिया जाना सम्भव है?

  • रीमर
  • टैप
  • हथौड़ा
  • इनमें से कोई नहीं

रीमर

Post a Comment

0 Comments