COSMETOLOGY
Cosmetology की तैयारी के लिए इस पोस्ट में हम आपको Cosmetology का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा।Cosmetology Solved Questions
1.चेहरे से धूल को हटाने के लिए .......... का उपयोग किया जाता है।
- पाउडर
- क्लीन्जिंग मिल्क
- तेल
- क्रीम
क्लीन्जिंग मिल्क
2.बाल शाफ्ट में बिल्कुल गहराई में स्थित पिगमेंट है?
- लाल
- नीले
- पीले
- उपरोक्त में से कोई नहीं
पीले
3.पतली कद-काठी वाले व्यक्ति पर कौन से कपड़े अच्छे लगते हैं?
- चुस्त
- थोड़े ढीले
- दोनों (A) व (B)
- उपरोक्त में से कोई नहीं
थोड़े ढीले
4. निम्न में से कौन सी प्रक्रिया एक बार में एक ही बाल टार्गेट करती है ?
- ब्लीचिंग
- वैक्सिंग
- इलेक्ट्रोलायसिस
- श्रेडिंग
इलेक्ट्रोलायसिस
5.कितने घंटे पूरे होने पर टैटू पर से बैंडेज हटानी चाहिये?
- 12 घंटे
- 24 घंटे
- 36 घंटे
- 48 घंटे
24 घंटे
6.टैटू बनाने के बाद बची हुई स्याही को
- संभाल लेना चहिये
- फ्रीज करना चाहिये
- फेंक देना चाहिये
- फ्रिज में रख देना चाहिये
फेंक देना चाहिये
7.बाल रंगते समय पिगमेंट को आसानी से हटाया जा सकता है।
- नीले
- लाल
- पीले
- उपरोक्त में से कोई नहीं
नीले
8.कौन से रोलर को आप लगाकर सो सकते हैं?
- मैग्नेटिक रोलर
- वेलक्रो रोलर
- रिबन रोलर
- इलेक्ट्रिक रोलर
रिबन रोलर
9.बिल्कुल सही चेहरे की आकृति है?
- गोलाकार
- अंडाकार
- वर्गाकार
- त्रिभुजाकार
अंडाकार
10.हाथों पर हिना लगाने से .... कर ले।
- हाथों की मालिश
- हाथों का व्यायाम
- पैच टेस्ट
- उपरोक्त सभी
पैच टेस्ट
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.